There has been a stir after the spread of Covid-19 infection in two guerrillas in San Diego. California Governor Gavin Newsom gave information that coronavirus symptoms were found in two langurs at the San Diego zoo. He said that three animals are showing signs of coronavirus in this zoo right now and it is suspected that the staff here may be asymptomatic.
सैन डियागो में अब दो गुरिल्ला में कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार होने के बाद हड़कंप मच गया है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने जानकारी देते हुए कहा कि सैन डियागो के चिड़ियाघर में दो लंगूरों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस चिड़ियाघर में अभी तीन जानवरों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और ये शंका जताई जा रही है कि यहां के कर्मचारी एसिप्टोमेटिक हो सकते हैं.
#America #Gorilla #CoronaPositive